विभिन्न राज्यों की संस्कृति और होनहारों को पुरस्कार वितरित करके संपन्न हुआ कन्या विद्यालय नादौन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 21 दिसम्बर शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह “सुक्खू” के राजनैतिक सलाहकार सुनील कुमार शर्मा “बिट्टू” ने बतौर मुख्यातिथि तथा जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बतौर विशिष्टातिथि शिरकत की।

इनके साथ ब्लॉक कांग्रेस नादौन के अध्यक्ष कैप्टन पृथी चन्द सहित नगर परिषद प्रधान शम्मी सोनी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, मोती जोशी, कमल कम्मी, सुनील दत्त, पार्षद सुमन, रिपन कपिल, बलदेव चौधरी, राकेश जैन, संजीव, रमन कुमार, रजनीश चौधरी, राजकुमार, सुदर्शन, संजीव कालिया, एसएमसी सदस्या सविता शर्मा इत्यादि पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्या मंजू रानी ने स्टाफ सदस्यों व बच्चों के साथ मिलकर मुख्यातिथि सहित सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत किया। मंच संचालन संस्कृत अध्यापक आचार्य नरेश मलोटिया व रसायन प्रवक्ता अजय कुमार नंदा ने किया।

इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के उपलक्ष्य पर हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों सहित नेपाल से आकर पढ़ने वाली छात्राओं ने अपनी-अपनी भाषा एवं संस्कृति से संबंधित नृत्य व गान प्रस्तुत किए।

इसके अतिरिक्त संस्कृत में भी विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई, जिनमें मन्त्रोच्चारण में पूरे हिमाचल में प्रथम आने वाली मन्नत ने दीप प्रज्वलन के समय वैदिक मन्त्रोच्चारण किया और राज्य स्तरीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता हेतु चयनित हुई आठवीं कक्षा की कनिका ने श्लोकपाठ किया।

इसके अतिरिक्त विद्यालय के कर्मठ संगीत अध्यापक नरेन्द्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में पूरे हिमाचल प्रदेश में समूह गान और शास्त्रीय संगीत में प्रथम आई छात्राओं ने भी अपनी सुरीली आवाज से सारी सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इन मनमोहक प्रस्तुतियों के उपरांत उच्च शिक्षा उपनिदेशक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बच्चों को संबोधित किया।

दसवीं कक्षा में हिमाचल की टॉपर और उनके अध्यापकों की प्रशंसा

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण के दौरान दसवीं कक्षा में पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम आने वाली छात्रा रिद्धिमा शर्मा और दसवीं कक्षा को पढ़ने वाले सभी अध्यापकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।

इसी कक्षा में दो अन्य छात्राओं मन्नत और अनन्या को भी टॉप 10 में आने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। जमा दो की शालिनी और वंशिता टांक के भी टॉप 10 में होने पर शुभकामनाएं प्रदान की।

इस दौरान उन्होंने दसवीं कक्षा के 24 छात्राओं के 100 में से 100 अंक दिलवाने में विशेष प्रयास करने वाले दसवीं कक्षा को पढ़ाने वाले अध्यापकों अनु वाला, शिवानी शर्मा, सुजाता शर्मा, संजीव कुमार, नरेंद्र सिंह ठाकुर, रजनी वाला, नीना धीमान, अनीता रानी, नरेश मलोटिया, राकेश कुमार, सुषमा देवी, वंदना ठाकुर आदि को विशेष शुभकामनाएं प्रदान की क्योंकि इन अध्यापकों के भरपूर सहयोग के बिना यह उपलब्धि प्राप्त नहीं हो सकती थी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि विद्यालय सर्वांगीण विकास के लिए एक मिसाल है क्योंकि यहां की छात्राएं संगीत क्षेत्र में पूरे हिमाचल में हर वर्ष प्रथम आ रही हैं, जिसके पीछे संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर शुभकामनाओं के पात्र हैं।

उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य हेतु अध्यापकों और छात्राओं को अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित वह प्रोत्साहित किया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में गणित दिवस के उपलक्ष पर विशेष सेमिनार का आयोजन

नूरपुर - स्वर्ण राणा  भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस 22...