शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विंटर कार्निवल इस बार 10 दिन तक चलेगा। आम जनता और सैलानियों की पसंद बने विंटर कार्निवल की समयावधि बढ़ाने का फैसला लिया है। 24 दिसंबर से इस बार यह कार्निवल शुरू होगा। इसे 2 जनवरी तक चलेगा।
विंटर क्वीन भी चुनी जाएगी व वॉयस ऑफ शिमला का भी आयोजन होगा। विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्याओं में मशहूर सूफी गायक डॉ. सतिंदर सरताज सहित कई हिमाचली लोकगायक अपनी प्रस्तुति देंगे। नगर निगम शिमला व जिला प्रशासन की ओर से विंटर कार्निवल की स्टाॅर नाइट के लिए कलाकारों की सूची जारी कर दी गई है।
अजय चाैहान, अजय तोमर व अरूण जस्टा भी देंगे प्रस्तुति
24 दिसंबर को क्रेजी हॉपर ग्रुप, हिमाचली लोक गायक राजीव शर्मा व बॉलीवुड पार्श्व गायक शबाब सबरी अपनी प्रस्तुति देंगे। 25 दिंसबर को हिमाचली लोक गायक अरूण जस्टा सहित फिल्मी बैंड एंड डीजे की प्रस्तुति होगी। 26 दिसंबर को हिमाचली लोकगायक किशन वर्मा, बंदना धीमान, अजय चाैहान व अजय तोमर धमाल मचाएंगे। गायक सोनू हिमाचली भी प्रस्तुति देंगे। 27 दिसंबर को हिमाचली लोक गायक सराजी सहित मुकुल, अरूण गोपाल व राजन रघुवंशी, मुस्कान ठाकुर व अरूण शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
नाटी किंग कुलदीप शर्मा, हेमंत शर्मा भी अपनी आवाजा का जादू बिखेरेंगे
28 दिसंबर को वॉइस ऑफ पंजाब कुमार साहिल व नाटी किंग कुलदीप शर्मा धमाल मचाएंगे। 29 दिसंबर को हिमाचली लोकगायक हेमंत शर्मा व सारेगामा फेम तन्मय चतुर्वेदी प्रस्तुति देंगे। 30 दिसंबर को इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित, वॉइस ऑफ पंजाब गाैरव काैंडल की प्रस्तुति होगी।
31 दिसंबर को पहाड़ी गायक पंकज ठाकुर सहित विभिन्न बैंड की प्रस्तुतियां होंगी।1 जनवरी को हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत सिंह और हिमाचल पुलिस का हारमनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा समा बांधेंगे। 2 जनवरी को मशहूर सूफी गायक डॉ. सतिंदर सरताज धमाल मचाएंगे। वॉइस ऑफ शिमला के विजेता की भी प्रस्तुति होगी।