बिलासपुर – सुभाष चंदेल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मजारी में सत्र 2024-25 का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। पिछले 15 दिनों से इस समारोह के लिए विद्यार्थी खूब तैयारी कर रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि सरदार अरवीन्द्र सिंह अटवाल प्रसिद्ध उधमी (NRI) ने वर्ष भर विभिन्न क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
बच्चों से आह्वान किया कि विद्यार्थी जीवन ही सम्पूर्ण जीवन की नीव होती है। इस आयु में जो मेहनत करते हुए हासिल किया जाता है। वही आगे चलकर आपके जीवन में निखार लाता है। लिहाजा इस आयु में अपनी रूचि पहचान कर भविष्य के सपने देखने और उनको साकार करने के लिए खूब पसीना बहना चाहिए।
हमारे देश की महान विभूतियों ने विश्व में भारत की पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत की है अब भारत का भविष्य आप बच्चों की सोच के उपर निर्भर है कि कैसे इस समृद्ध धरोहर को सँभालते हुए एक विकसित भारत के सपने को साकार करें।
विद्यालय प्रधानाचार्य सुरजीत ठाकुर ने वार्षिकोत्सव पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सबके समक्ष प्रस्तुत किया। शैक्षणिक क्षेत्र सहित खेल कूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने आशा से बढ़कर प्रदर्शन किया है। जिससे अभिभावकों ने प्रसन्न्ता व्यक्त की।
6th कक्षा में सुश्री नवदीप कौर, समरजोत सिंह, गुड़िया 7th कक्षा मे आँचल, जसमीन, साहिल प्रीत सिंह 8th कक्षा चरनप्रीत कौर, तनवीर कौर हरमान दीप कौर , 9th कक्षा से नवजोत कौर ,हारजीत कौर ,हरमानप्रीत सिंह, 10th पालक ,सिमरंजीत कौर ,खुशी रानी +1 कक्षा से सुखवीर कौर ,अरशदीप कौर ,सूरज कुमार तथा +2 कक्षा से जश्नपरीत कौर जसवीर सिंह और हरमनप्रीत सिंह को क्रमश: परीक्षाओं में अपनी अपनी कक्षा में प्रथम दवितीय तथा तृतीय स्थान पर आने के लिए पुरस्कृत किया गया।
वही u-14 छात्राओं और u -19 छात्र और छात्राओं की खंड स्तरीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया एवं भारत स्काउट एवं गाइड तृतीय सोपान कैम्प मे भाग लेने के लिए स्काउट और गाइड को भी सम्मानित किया गया।
मॉडल प्रदर्शनी में सबसे उत्कृष्ट मॉडल बनाने के लिए नवजोत को पुरष्कृत करने सहित रोड सेफ्टी क्लब, केशव यूथ इको क्लब, सिंगल यूज़ प्लास्टिक, इको क्लब के अंतर गत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पेपर रीडिंग और सुलेखन भाषण प्रशनोतरी, नारा लेखन में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।