उपायुक्त ने किया नूरपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

--Advertisement--

विकास कार्यों की नियमित तौर पर माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें अधिकारी: डीसी  

नूरपुर,10 दिसंबर – स्वर्ण राणा 

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की नियमित तौर पर माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

मंगलवार को नूरपुर उपमंडल में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों तथा योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, पानी, बिजली जैसे सेवा क्षेत्र में गुणवत्ता पर फोकस है और अधिकारियों को फील्ड लेवल पर इसे अमलीजामा पहनाने की जिम्मेवारी है।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने नियमित कार्य करने के साथ अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्था को और सुधारने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि नूरपुर उपमंडल के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन की स्थिति अच्छी नहीं है जिस पर अधिकारियों को निर्णायक कदम उठाना चाहिए।

उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को नियमित चालान काटने के निर्देश दिए।उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को अपना राजस्व बढ़ाने के लिए भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण आर्थिकि को मजबूत करने के लिए कृषि, बागवानी, पशुपालन से संबंधित कई योजनाएं चलाई हैं और इन योजनाओं को जमीन स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को भरपूर प्रयास करने चाहिए। योजना का मकसद तभी सार्थक होगा जब उस योजना का लाभ हर एक पात्र व्यक्ति तक पहुंचेगा।

उन्होंने अधिकारियों से नूरपुर में टूरिज्म एक्टिविटी को बढ़ाने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि नूरपुर बॉर्डर एरिया होने के साथ साथ मिनरल बहुल उपमंडल भी है बावजूद इसके यहां से राजस्व बहुत कम मात्रा में आता है। इसलिए खनन अधिकारियों को अवैध खनन को रोकने के साथ सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए ताकि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनी रहे।

उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की नियमित तौर पर समीक्षा करने से ही विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का जन कल्याण और विकास की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करने पर विशेष जोर है।

इसके अलावा जन समस्याओं एवं शिकायतों के कारगर निपटारे पर खास ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधित कार्यों को मिशन मोड पर निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए नियमित फील्ड कैम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली।

विकास कार्यों का किया निरीक्षण

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पुंदर पंचायत में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घरों का पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा लोगों को घर निर्माण में आ रही मुश्किलों बारे जानकारी ली।

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र डमीण,हाई स्कूल माओ तथा प्राथमिक फारेस्ट कॉलोनी स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। उन्होंने बच्चों और अध्यापकों से स्कूल में आने वाली परेशानियायों पर चर्चा भी की। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर कदम उठाने के लिए कहा।

उन्होंने बच्चों को स्कूल लाने तथा वापिस घर ले जाने के लिए एसएमसी के माध्यम से स्कूल वैन लगाने की संभावनाओं पर विचार करने के लिए कहा जिससे बच्चों की संख्या बढ़ सके।

इसके उपरांत उन्होंने ट्राइबल भवन, मां शिशु अस्पताल तथा नए डिग्री कॉलेज भवन का निरीक्षण किया। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

एचआरटीसी के बाद निजी बसों में भी होगा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन इस्तेमाल, निर्देश जारी

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के बाद...

महाविद्यालय शाहपुर में मनाई गीता जयंती

शाहपुर - नितिश पठानियां गीता जयंती महोत्सव राजकीय महाविद्यालय शाहपुर...

द हंस फाउंडेशन द्वारा पीएचसी लंज में निःशुल्क ईएनटी एवं स्त्री रोग शिविर

लंज - निजी संवाददाता द हंस फाउंडेशन की मोबाइल...

गीता जयंती के पावन अवसर पर वितरित किया हलवा चने का प्रसाद

डलहौजी/चम्बा - भूषण गुरुंग प्रदेश योजना आयोग के पूर्व सदस्य...