चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में कल से बर्फबारी हो रही है ,और 4 इंच के करीब बर्फ पड़ गई है। ऊंचे क्षेत्रों में 6 इंच के करीब बर्फबारी दर्ज की गई। लोगों ने सीजन की पहली बर्फबारी का स्वागत किया है। बर्फबारी शुरू होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान आसमान से गिरते बर्फ के फाहों को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
हालांकि जिला चम्बा के पर्यटन स्थल डलहौजी और भरमौर में कल बादल छाए रहे और तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। शीतलहर की वजह से सर्दी भी काफी बढ़ गई है, परंतु बर्फ नहीं पड़ी पर्यटक और स्थानीय लोग डलहौजी और भरमौर मैं बर्फ पड़ने का इंतजार कर रहे हैं।