हुडको द्वारा CSR के तहत दी गई हैंड हेल्ड पोर्टेबल टीबी एक्स-रे मशीन का लोकार्पण

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरूंग 

हुडको द्वारा सीएसआर के तहत स्वास्थ्य विभाग चंबा को एक हैंड हेल्ड पोर्टेबल टीबी एक्स-रे मशीन प्रदान की गई। जिसका विधिवत लोकार्पण हुडको के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा द्वारा जिला अस्पताल चंबा के बैठक कक्ष में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने हुडको द्वारा आकांक्षी जिला चंबा को सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाई गई हैंडहेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के लिए हुडको व कंपनी के कार्यकारी निदेशक (CSR) राजीव शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया।

उपायुक्त चंबा ने बताया कि बेहद कम वजन होने के कारण यह मशीन जिला चंबा के दूरदराज क्षेत्रों में टीबी रोग से संबंधित रोगियों की जांच के लिए मददगार साबित होगी।

इसके अलावा इस मशीन का इस्तेमाल 7 दिसंबर से 100 दिनों तक चलने वाले टीबी उन्मूलन अभियान के लिए भी किया जाएगा।

उन्होंने आशा व्यक्ति की कि भविष्य में भी हुडको की ओर से जिला चंबा को पूर्व की भांति सकारात्मक सहयोग जारी रहेगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ विपिन ठाकुर ने बताया कि हुडको द्वारा प्रदान की गई हैंडहेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जिला चंबा में सरकार के टीवी उन्मूलन अभियान में रोगियों की जांच के लिए कारगर सिद्ध होगी।

उन्होंने उपायुक्त चंबा से सिविल अस्पताल चुवाड़ी के लिए एकस-रे मशीन तथा तीसा अस्पताल के लिए एक ईसीजी मशीन सीएसआर के माध्यम से उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।

हुडको के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) राजीव शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा हेल्थ एंड न्यूट्रिशन कार्यक्रम के तहत देश में टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग को यह पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है। जिसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपए है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग को एक और मशीन भी हुडको को द्वारा प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर राजीव शर्मा ने जानकारी दी कि इस सहयोग के अतिरिक्त हुडको द्वारा आकांक्षी जिला चंबा में मेडिकल कॉलेज के लिए एक करोड़ रुपए की लागत के चिकित्सा उपकरण तथा फर्नीचर इत्यादि देने की स्वीकृत प्रदान की गई है।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर हुडको के सहायक महाप्रबंधक अजय अरोड़ा व वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएस भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पुरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...