हाइट शाहपुर और लार्सन एंड टुब्रो एवं एडु टेक लिमिटेड के बीच एमओयू साइन, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा।
शाहपुर – नितिश पठानियां
हाईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर ने लार्सन एंड टुब्रो और एडु टेक लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान करना और उद्योग की मांगों के अनुसार रोजगार के अवसर सृजित करना है।
यह समझौता एच.आई.ई.टी.( हाईट)के प्रबंध निदेशक दुष्यंत कायस्था लार्सन एंड टुब्रो एवं एडु टेक लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर जसवंत सिंह के बीच हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधन समिति से चेयरमैन रमन कायस्था ,वाइस चेयरमैन स्वाति कायस्था ,प्रिंसिपल डॉ. अर्जुन कुमार और डीन एकेडेमिक्स नरेश शर्मा शामिल रहे और कंपनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
समझौते में मुख्यतौर पर चार वर्षों की अवधि में 1,250 कौशल आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे,जिनमें साइबर सुरक्षा एडवांस्ड लर्निंग, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,वेब डेवलपमेंट, सॉफ्ट स्किल, डिजाइन थिंकिंग, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग,डाटा साइंस, स्मार्ट वर्ल्ड, सप्लाई चेन, टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मार्केटिंग जैसे उन्नत विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
जो छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण देंगे। तथा इन पाठ्यक्रमों में भाग लेने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कंपनी द्वारा नौकरी के अवसर और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
साथ ही उद्योग-अनुकूल शिक्षा पाठ्यक्रम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह लार्सन एंड टुब्रो और एडु टेक लिमिटेड की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। और यह पहल छात्रों को रोजगार योग्य बनाने और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने पर केंद्रित है।
इस अवसर पर बोलते हुए दुष्यंत कयस्था ने कहा, “यह साझेदारी हमारे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। लार्सन एंड टुब्रो और एडु टेक लिमिटेड के साथ यह समझौता कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है।”
कंपनी के प्रमुख जसवंत सिंह ने इस सहयोग को एक नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल एक कुशल कार्यबल तैयार करना है, बल्कि शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को भी कम करना है।
यह समझौता छात्रों और कंपनी दोनों के लिए फायदेमंद होगा। हाईट कॉलेज ही हिमाचल प्रदेश का एकमात्र कॉलेज है जिसका एलएंडटी के साथ टाई-अप है, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।