मंडी – अजय सूर्या
नाचन क्षेत्र के चैलचौक में सार्वजनिक स्थल पर एक देवता स्थापना कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से पशु बलि देने की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
राइट फाऊंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि चैलचौक में वीरवार सुबह एक देवता की चौक पर स्थापना के दौरान सार्वजनिक रूप में पशु बलि दी गई।
शिकायतकर्त्ता का आरोप है कि इस मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन फिर भी पशु क्रूरता अधिनियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं। आरोप हैं कि इस मौके पर सैंकड़ों लोग और बच्चे भी मौजूद थे तथा चौक पर लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे में यह पशु क्रूरता कैद हुई है।
शिकायतकर्त्ता ने इस संबंध में सीएम, डीजीपी पुलिस, एसपी मंडी और गोहर पुलिस से इस मामले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई थी, जिस पर गोहर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम (11) के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी साक्षी वर्मा के बोल
एसपी साक्षी वर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।