शाहपुर का धारकंडी क्षेत्र ट्राउट हब के रूप में होगा विकसित: केवल सिंह पठानियां

--Advertisement--

कहा, सदूँ के शिव मन्दिर के समीप बनेगा नया मच्छयाल

शाहपुर, 23 नवम्बर – नितिश पठानियां

शाहपुर के धारकन्डी को ट्राउट हब के रूप में विकसित किया जाएगा और इस पर 3.03 करोड़ रुपये व्यय होंगें , यह जानकारी उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने दी । वह आज शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत मच्छयाल में विभिन्न विकास कार्यों एवं मच्छयाल तालाब  के सौंदर्यीकरण के कार्य  के निरीक्षण के उपरान्त जनसभा की सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि मच्छयाल जन भावनाओं की धार्मिक आस्था से जुड़ा स्थान है  और इसके सौंदर्यीकरण पर 50 लाख से अधिक की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने जानकरी दी कि सदूँ पँचायत के अंतर्गत शिव मन्दिर के समीप नया मच्छयाल बनाया जाएगा और मत्स्य विभाग ने इसके लिए 16.68 लाख जलशक्ति विभाग को दे दिए हैं और जल्द ही कार्य योजना बनाकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रैत से कोहला सड़क के उन्नयन पर 6 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है और इसका कार्य प्रगति पर है और इससे रैत, ततवानी, नेरटी, सलोल तथा साथ लगती अन्य पंचायतों के लगभग 12 हज़ार लोगों को अच्छी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि 2.20 करोड़ से बनाई जा रही भैरों -चूड़था -योल झरेड़ पेयजल योजना के सुधारीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और  शीघ्र ही उसका लोकार्पण कर दिया जायेगा ।केवल पठानिया ने बताया कि ततवानी के लिए भी शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने शाहपुर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए धन का प्रावधान करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। इससे पूर्व उन्होंने रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना ।पूर्व पँचायत प्रधान संजीव बलौरिया ने उपमुख्य सचेतक तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया।

प्रदीप बलौरिया ने मुख्यातिथि का पँचायत में आने पर आभार जताया एवं विभिन्न विकास कार्यों हेतु उपमुख्य सचेतक एवं सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने  क्षेत्र की मांगों को भी उनके सम्मुख रखा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चन्द,उपनिदेशक मत्स्य विभाग चंचला ठाकुर, सहायक निदेशक राकेश ,कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, जलशक्ति अमित डोगरा, सहायक अभियंता लोक निर्माण बलवीत ,सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, एसएचओ शाहपुर करतार सिंह, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, उप प्रधान पप्पु, ओम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, पँचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...