हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने चंडीगढ़ और ट्राईसिटी में अपने साथियों की मदद से चरस सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के रहने वाले गोपाल प्रसाद श्रेष्ठ (56) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19.9 किलोग्राम चरस भी बरामद की है। एएनटीएफ की टीम ने गिरोह के सरगना को बीते दिनों एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किए गए उसके साथियों की निशानदेही पर पकड़ा है। बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुल्लू के रहने वाले विक्रम (25), हिसार के रहने वाले मोहित उर्फ गोलू और एक नाबालिग को पकड़ा था।
पुलिस ने आरोपियों को उस समय दबोचा था, जब वे हरियाणा नंबर की बस से उतरे ही थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 19 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चरस की यह खेप कुल्लू के कसोल से गोपाल से लेकर आते थे।
इसके बाद वह नशे की इस खेप को चंडीगढ़, ट्राईसिटी समेत हरियाणा में सप्लाई किया करते थे। मामले में पकड़े गए आरोपियों में से पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया, जबकि बाकी दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपी गोपाल प्रसाद से सस्ते रेट में चरस लाकर चंडीगढ़ व हरियाणा में महंगे रेट में सप्लाई करते थे। इसके अलावा आरोपी नशे के आदी हैं। आरोपियों में मोहित पर उसके गांव में लड़ाई-झगड़े के 7 केस दर्ज हैं। विक्रम के खिलाफ कुल्लू में एनडीपीएस का एक केस दर्ज है जबकि नाबालिग व गोपाल प्रसाद के खिलाफ पहले कोई केस दर्ज नहीं है।