पैसों से भरा बैग देखकर भी नहीं डोला ब्रेस्तू राम का ईमान, एक लाख कैश लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

--Advertisement--

पैसों से भरा बैग देखकर भी नहीं डोला ब्रेस्तू राम का ईमान, एक लाख कैश लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

पधर/मंडी – अजय सूर्या

आज के दौर में यदि सड़क पर किसी को पैसों से भरा बैग मिल जाए तो अधिकतर लोगों को ईमान डोलना स्वाभाविक सी बात हो गई है लेकिन आज के समय में कुछ लोग हैं, जिनका ईमान लाखों रूपये सामने पड़ा देख भी नहीं डोलता। मंडी की ब्रेस्तू राम ने कुछ ऐसा ही मिसाल पेश की है।

दरअसल उन्हें एक बैग मिला जिसमें एक रुपए सहित अन्य दस्तावेज मौजूद थे लेकिन इस पैसों को रखने की जगह, उन्होंने पुलिस की मदद से इस बैग को उसके मालिक को लौटा दिया। अब सभी ओर ब्रेस्तू राम की ईमानदारी की चर्चा हो रही है।

जानकारी के अनुसार कछयारी कांगड़ा निवासी वर्षा देवी शनिवार सुबह तड़के उपचार के लिए मांडव अस्पताल मंडी जा रही थी। कोटरोपि के पास सुबह 4 बजे शौचालय जाने के बाद वर्षा देवी का बैग वहीं छूट गया। यह बैग द्रंग उपमंडल के ब्रेस्तू राम को सुबह 6 बजे जोगिंदर नगर जाते समय मिला। ब्रेस्तू राम वेटनरी अस्पताल पधर में कर्मचारी है।

उन्होंने बैग मिलते ही पुलिस थाना पधर में इसकी जानकारी दी। बैग में रखे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लोकेट कर पुलिस ने वर्षा देवी से संपर्क किया और पहचान के तौर पर खोए बैग की जानकारी जुटाई। जिसके बाद वर्षा देवी पधर थाना पहुंची और अपना खोया बैग लिया है।

वर्षा देवी के बोल

वहीं, वर्षा देवी और उनके पति ने ब्रेस्तू राम को पुलिस थाना बुलाकर बैग लौटाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। वर्षा देनी ने कहा कि रविवार को अस्पताल में उनका ऑपरेशन था, बैग नहीं मिलता तो वह ऑपरेशन नहीं करवा पाती। वह यह नकद ऑपरेशन करवाने के लिए ही लेकर जा रही थी। उन्होंने पधर से रिटायर तहसीलदार रूप चंद कौंडल का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने खोए बैग के मिलने की सूचना वर्षा देवी को दी। पधर पुलिस का भी वर्षा देवी ने आभार प्रकट किया।

थाना पधर एएसआई अश्वनी कुमार शर्मा के बोल

थाना पधर के एएसआई अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि वर्षा देवी को एक लाख की राशि और उपचार से संबंधित सभी दस्तावेज लौटा दिए गए हैं। वर्षा देवी ने ब्रेस्तू राम को ईमानदारी की मिसाल देने के लिए दो हजार की नकद राशि से सम्मानित किया लेकिन ब्रेस्तू राम ने ईनाम राशि को वर्षा देवी को उपचार के लिए वापस लौटा दिया।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...