एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बल्ह के दो स्कूल गोद लिए

--Advertisement--

नेरचौक – अजय सूर्या 

सरकार द्वारा संचालित अभियान अपना विद्यालय के तहत एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने क्षेत्र के दो स्कूलों को गोद लेने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला भंगरोटू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणु को गोद लिया है।

इसके अंतर्गत एसडीएम समय-समय पर इन विद्यालयों का दौरा करेंगी, जहां बच्चों की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं को समझने और उनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे। हाल ही में अपने दौरे के दौरान एसडीएम नेगी ने घासणु स्कूल में छात्रों के साथ बातचीत की और शिक्षा से जुड़ी उनकी समस्याओं को समझा।

उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को गोद लेने का उद्देश्य विशेष रूप से यहां संचालित डे केयर सेंटर के लिए सहायता प्रदान करना है, जहां विशेष जरूरतों वाले बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एसडीएम नेगी ने बताया कि इन विशेष बच्चों के लिए स्पीच थेरेपिस्ट, चिकित्सक और स्पेशल अध्यापकों की आवश्यकता को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, मेरी कोशिश है कि अपने कार्यकाल के दौरान इन विशेष बच्चों के लिए कुछ ऐसा कर सकूं जिससे उनके जीवन में सुधार आ सके। ये बच्चे अन्य बच्चों से अलग हैं और इन्हें विशेष सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने जनता से भी आग्रह किया कि वे इन बच्चों की सहायता के लिए आगे आएं ताकि सभी मिलकर इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए योगदान दे सकें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...