गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दीपोत्सव पर्व पर बनाई सुंदर रंगोलियाँ।
नगरोटा सूरियाँ – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में दीवाली के शुभ अवसर पर अंतरसदनीय दीवाली संबंधित चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई।
इस प्रतिस्पर्धा में कक्षा तीसरी से 12वीं तक के छात्र प्रतिभागी थे। अन्य छात्रों ने भी अपने परिवारजनों व अध्यापक गणों के लिए सुंदर शुभकामना हेतु कार्डज बनाए।
इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से कक्षा तीसरी से पांचवी तक तृतीय स्थान पर टैगोर सदन, द्वितीय स्थान पर आजाद सदन तथा प्रथम स्थान पर नेहरू और शिवाजी सदन रहा। जिसके प्रतिभागी वृतिका, अरनव, शिवांजली , वंशिका, बानी तथा आभिया थे।

कक्षा छठी से आठवीं तक की चित्रकला प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर शिवाजी, दूसरे स्थान पर नेहरू और आजाद सदन तथा टैगोर सदन के रिधम, पीहू ,पारुल प्रथम रहे। वहीं सीनियर वर्ग में रंगोली प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आजाद सदन, दूसरे स्थान पर टैगोर और शिवाजी सदन तथा नेहरू सदन के ईशान, रिद्धिमा, अक्षक, अंजली प्रथम स्थान पर रहे।
अंत में स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य और स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने स्कूल प्रबंधक समिति तथा स्कूल की तरफ़ से सभी बच्चों, अध्यापक गणों, कर्मचारियों, अभिभावक जनों तथा समस्त इलाका वासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य तथा अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।

