अटल यूनिवर्सिटी को बल्ह में स्थापित करने को अनशन पर बैठेंगे बल्ह के विधायक

--Advertisement--

मंडी/नेरचौक – अजय सूर्या

प्रदेश सरकार द्वारा अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्‍वविद्यालय को नेरचौक से सुंदरनगर विधानसभा बदलने को लेकर बल्ह के विधायक तलख हो गए हैं प्रदेश सरकार के इस निर्णय से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यह बात बल्ह के विधायक इंदर सिंह गांधी ने आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अंदर अगर प्रदेश सरकार ने अपना यह निर्णय वापस नहीं लिया तो वह एसडीएम कार्यालय बल्ह में विभिन्न सामाजिक संगठनो के साथ अंनसन पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के शासनकाल में बल्ह में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हो रहा है।

भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का कार्य पूर्व में रहे मंत्री जिन्हें की जनता ने दो बार नकार कर विधानसभा में पहुंचने नहीं दिया बौखलाहट में जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। कृषि विभाग भंगरोटू कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग में सरकार को करोड रुपए की चपत लग रही है। जल शक्ति विभाग में विजिलेंस की इंक्वारी जारी है लेकिन उसे पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

नगर परिषद नेर चौक पंचायत बडसू, दूसरा खाबू, लोअर रिवालसर बालट आदि पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हो रहा है। पूर्व में रहे मंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। यही नहीं पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बल्ह में कानून व्यवस्था को कायम बनाने वाले थाना प्रभारी को भी व्यक्तिगत अहम के चलते उन्हें लाइन हाजिर करवा दिया गया है।

जबकि उन्होंने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में बल्ह में कानून व्यवस्था कायम करने और नशा मुक्त करने तथा अवैध खनन पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए लेकिन उनको इस बात का तोहफा देने के बजाय पूर्व मंत्री व्यक्तिगत दुर्भावना के चलते उनको हरास करने का कार्य कर रहे हैं।

इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि इन सब बातों को वह अनदेखा नहीं करेंगे और चुप नहीं बैठेंगे। वह जन आंदोलन का साथ लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ युवा मोर्चा बल्ह के अध्यक्ष देवेंद्र राणा तथा महामंत्री मनीष सैनी भी मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...