चम्बा में महाराजा बरजिंदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंबा रियासत के महाराजा बरजिंदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आज से शुरू हो गया है। करीब दो सप्ताह तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले भर से करीब दो दर्जन से भी अधिक टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। इस मौके पर चंबा रियासत के महाराजा बरजिंदर सिंह के बड़े भाई राजा प्रेम सिंह ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राजस्व झंडा फहराकर इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की।

एस्वमोक पर चंबा रियासत के महाराजा बरजिंदर सिंह के बड़े भाई राजा प्रेम सिंह को राजा बरजिंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि राजा प्रेम सिंह को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चंबा की बच्चियों ने अपने चंबा की संस्कृति को नाच गाकर आए हुए अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया।

इस मौके पर चंबा रियासत के महाराजा बरजिंदर सिंह के बड़े भाई राजा प्रेम सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि महाराजा बरजिंदर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट जोकि पिछले कई वर्षो से चंबा के ऐतिहासिक चौगान में चल रहा है। आज जिले से तो क्या अन्य जिलों के बच्चे भी चंबा रियासत के महाराजा बरजिंदर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट जोकि RKBS क्रिकेट क्लब चंबा के नाम से जानी जाती है को खेलने चंबा आते है।

उन्होंने कहा कि चंबा के राजा बरजिंदर सिंह अपनी चंबा रियासत के लोगों से बहुत प्यार करते थे और हर उस खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास भी किया करते थे, जिसको चंबा के युवा वर्ग के लोग खुशी से खेलना चाहते थे। उन्होंने कहा कि राजा बरजिंदर सिंह जोकि एक बहुत ही अच्छे क्रिकेट के खिलाड़ी थे, इसके इलावा वह एक अच्छे बॉक्सर भी थे।

उनकी याद हमेशा चंबा वासियों के दिलों में बसी रहे, इसीलिए ही इस प्रतियोगिता को हर वर्ष करवाया जाता है। इस मोके पर उन्होंने आए हुए आर्गनाइजर व चंबा के लोगों के साथ साथ इस टूर्नामेंट में खेलने आए हुए लोगों को ढेर सारी बधाई भी दी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आपदा प्रबंधन का दिया संदेश

समर्थ-2024 के तहत कलाकारों ने रोहड़ू बस स्टैंड तथा...

नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग: एसपी

‘वार अगेंस्ट ड्रग्स’ के शुभारंभ अवसर पर एसपी भगत...