हिम सिने सोसाइटी धर्मशाला करेंगी ‘हिम फिल्मोत्सव’-2024 का आयोजन
धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
हिम सिने सोसाइटी धर्मशाला में ‘हिम फिल्मोत्सव’-2024 का आयोजन 23-24 अक्तूबर को करने जा रही है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रख्यात फिल्म निर्देशक सुदिप्तो सेन(केरल स्टोरी) व प्रशांत रंजन(फिल्म समीक्षक) सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
इस महोत्सव का उद्देश्य हिमाचल की कला संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करना है। इस फिल्मोंत्सव में नवोदित फिल्मकारों की हिमाचल संस्कृति, देव परम्परा, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सरोकार से सम्बंधित 16 विषयों पर पूरे भारत से फिल्मकारों की फिल्में शामिल की जा रही हैं।
हिम फिल्मोंत्सव के नियमों में संशोधन करते हुए अवगत करवाया जाता है कि कैंपस फिल्म की अवधि अधिकतम 20 मिनट, शाॅर्ट फिल्म अधिकतम अवधि 25 मिनट एवं डाॅक्युमेंटरी फिल्म की अवधि अधिकतम 45 मिनट रहेगी।
फिल्म प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म विधा से जुड़े फिल्मकारों को मंच प्रदान करने के लिए यह प्रयास महत्वपूर्ण कदम है।