राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर डीपीएस डलहौजी में कार्यक्रम का आयोजन

--Advertisement--

डलहौज़ी/चम्बा, 2 अक्टूबर – भूषण गुरूंग 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर के उपलक्ष्य में डलहौज़ी पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के सौजन्य से उपमंडलीय प्रशासन व् सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सेंट जॉन चर्च परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि तहसीलदार रमेश चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आगाज गाँधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएस के चेयरमैन डॉ. कैप्टन जी.एस. ढिल्लों ने की।

इस अवसर पर डलहौज़ी पब्लिक स्कूल, हिल टॉप स्कूल और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत समूहगान प्रस्तुत किए। इसके साथ ही महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भावुक और प्रेरित किया।

विशेष अतिथि एयर कोमोडोर अशोक महाजन (सेवानिवृत) ने डलहौज़ी के ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए दर्शकों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। वहीं बलदेव खोसला ने भविष्य की पीढ़ी को बड़ों के प्रति आदर और सम्मान बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि अनिल भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का यह अवसर हमें न केवल उनके योगदान और जीवन को याद करने का, बल्कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का एक प्रेरक अवसर प्रदान करता है ।

उन्होंने भावी पीडी से महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “सत्य और अहिंसा का मार्ग आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना गांधीजी के समय में था।” छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने उन्हें गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डीपीएस के शिक्षक राजेश रॉय ने कुशलतापूर्वक किया, जिसने पूरे आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर, शक्ति लेडीज क्लब की अध्यक्ष कोमल कोहली, ब्रिज बग्गा, समीक्षा मेहरा, मोनिका, राजेंद्र रॉय, कमल जीत आदि मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...