बकलोह/ चम्बा – भूषण गुरूंग
आज 2 अक्टूबर को छावनी परिषद बकलोह के उच्च विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा के उपर एक छोटा सा रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्या अतिथि के रूप मे विनोद महाजन नामित सदस्य डलहोजी ने बतौर मुख्या अतिथि शिरकत की। उनके साथ बकलोह व डलहौजी के अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिश्चियन ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर 2024 से शुरू हुआ था। जिस दिन देश के प्रधानमंत्री दामोदर दास मोदी जी का जन्मदिन था। आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर इसका समापन किया गया।
15 दिन तक चले इस अभियान में कैंट बोर्ड परिसर के सभी स्थानों में जाकर केंट बोर्ड के कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिसमें छावनी परिषद के बकलोह हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें स्लोगन के माध्यम से लोगों को समझना के प्रति जागरूक किया इस मौके में छावनी परिषद बकलोह अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा लोगों के लिए चिकित्सा शिवर का भी आयोजन किया गया।
वही छावनी परिषद बकलोह के स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा बकलोह के सभी जगह जाकर स्वच्छता का संदेश देकर साफ सफाई की गई।
आज अंतिम दिन में बकलोल छावनी के हाई स्कूल के बच्चों द्वारा इस स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन में स्कूल नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसको सभी ने सराहा
ये रहे उपस्थित
इस मौके में बकलोह के कई गणमान्य लोग और चुने हुए सदस्य मौजूद थे।