सांसद कंगना रनौत ने सुलपुर जबोठ पंचायत भवन के लिए दिए 14 लाख
सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर उपमंडल सरकाघाट की सुलपुर जबोठ पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सांसद मंडी कंगना रंनौत व विधायक दिलीप ठाकुर ने की। इस दौरान सांसद का पंचायत पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।

पंचायत वासियों और महिला द्वारा मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम से पहले गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सांसद कंगना रनौत ने ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ में जनसभा को संबोधित किया। ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के निर्माण के लिए 14 लाख की धनराशि स्वीकृत देने की घोषणा की। जिस पर पंचायत प्रधान रवि राणा व समस्त क्षेत्रवासियों ने कंगना रणोंत का आभार व्यक्त किया है।

