मुहल्ला ओवडी वार्ड में लोगों की मिलने वाली वाली व्यवस्था का हाल बेहाल

89
--Advertisement--

मुहल्ला ओवडी वार्ड में लोगों की मिलने वाली वाली व्यवस्था का हाल बेहाल ।

----Advertisement----

चम्बा – भूषण गुरूंग 

चम्बा मुख्यालय के साथ लगते मुहल्ला ओवडी वार्ड में लोगों की मिलने वाली वाली व्यवस्था का हाल बेहाल है। इस वार्ड की सफाई पूरी तरह से चरमराई हुई है कि लोग बनाए गए इस रास्ते से ठीक से नहीं चल पाते है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां के सथनीय लोगों की माने तो इस रास्ते की हालत इतनी खराब है की इस पर वाहन चलाने तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। खास कर रात के समय अगर इस रास्ते से गुजरना हो तो बुजुर्गों को छोड़ो आम लोगों को भी हमेशा ही गिरने का खतरा रहता है।

आपको बता दे कि यहां 2 साल पहले IPH विभाग द्वारा सीवरेज की पाइप लाइन का काम शुरू करवाया गया और उस काम के लिए सड़क भी खोद डाली लेकिन उसके बाद भी न तो सिवरेज का काम ठीक से हो पाया और न ही इस सड़क की किसी ने भी सुध ली।

आपको बता दे कि मोहल्ला ओबडी के इस रास्ते से रोजाना सैकड़ो दोपहिया वाहन आते और जाते रहते है और कई वाहन चालक इस खराब रास्ते पर चोटिल भी हो चुके है पर आज भी इस रास्ते की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

हालंकि इस बारे कई बार इस पंचायत के प्रतिनिधियों इस रास्ते को ठीक करने और इसमें तारकोल बिछाने से भी बात की पर किसी ने भी इस मुहल्ले और पंचायत में रह रहे लोगों ले कोई सुध ली।

यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि ओबडी वार्ड की सड़क की हालत काफी खस्ता है और इस वार्ड में निकली गई सड़क जोकि जगह-जगह से चुकी है। जहां तक बात की जाए तो इस वार्ड में बिछाई गई सिवरेज भी जगह जगह से टूटी हुई है।

इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्हें अगर कहीं जल्दी से कहीं जाना हो तो उन्हें अपनी जूते को बैग में डालकर मुख्य मार्ग तक नगे पांव जाना पड़ता है। यहां तक कि हमारे बच्चे जोकि में पढ़ते है। एह भी सड़क में पड़े बेशुमार गड्ढों की वजह से गिरते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां की ओबड़ी वार्ड की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। उन्होंने विभाग व प्रशासन से आग्रह किया है कि इस सड़क को जल्दी से ठीक किया जाए ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here