पुलिस थाने के निकट दुकान की दीवार तोड़कर 50 हजार रुपए की चोरी
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
ग्राम पंचायत बरमाणा में बीती रात पुलिस थाना बरमाणा के निकट स्थानीय दुकानदार राजकुमार वर्मा की दुकान की दीवार तोड़ कर चोर 50 हजार रुपए की नकदी उड़ाकर रफू-चक्कर हो गए। राजकुमार वर्मा लगभग 30 वर्षों से दुकान चला रहे हैं और उनकी दुकान बरमाणा थाने से लगभग 70 मीटर की दूरी पर है।
दुकान मालिक राजकुमार के अनुसार वह रात साढ़े 10 बजे दुकान बन्द कर घर चले गए और जब वीरवार सुबह दुकान पर आए तो दुकान की दीवार को तोड़कर एक बहुत बड़ा छेद देखा। दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखी 4 दिन की कमाई गायब थी।
चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पंचायत उपप्रधान अवधेश भारद्वाज ने कहा कि बरमाना में चोरी की वारदातें बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं और पुलिस के नाक तले चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उपप्रधान ने बताया कि अब जल्द ही ग्रामीणों के साथ दोबारा एसपी बिलासपुर को ज्ञापन देंगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 3 महीने पहले चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे चिट्टा माफिया के खिलाफ और बरमाना में बढ़ते हुए चिट्टे के व्यापार पर नियंत्रण पाने हेतु एसपी बिलासपुर को ज्ञापन दिया गया था परंतु अभी तक पुलिस चिट्टा माफिया पर शिकंजा कसने में नाकाम रही है।
उधर, चोरी की वारदात को लेकर बरमाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।