रिवालसर – अजय सूर्या
राजकीय उच्च पाठशाला छज्जवान खाबू में आज बड़ी धूमधाम के साथ अध्यापक दिवस के उपलक्ष पर शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापक मोरध्वज शर्मा ने की और साथ में ही विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज व उनकी समस्त कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम में 25 अभिभावकों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय में कई प्रकार के आयोजन किए गए। स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई। स्कूल शिक्षा संवाद में इस बार बच्चों के विकास सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें नशे से दूर और मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल कैसे करना है इन विषयों पर अभिभावकों के साथ चर्चा की गई।
शिक्षा संवाद में अभिभावकों को विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए एक शपथ दिलाई गई। इसमें अभिभावकों ने यह शपथ ली के विद्यालय में स्कूली बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। विद्यालय में बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जिसमें दसवीं कक्षा की छात्राएं कुमारी सविता, लीना, आकांक्षा, स्नेहा द्वारा समूह गान और डांस किया गया। विजया पायल के द्वारा छमक छमक गाने पर डांस किया गया। अभिभावकों अध्यापकों और सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।