रिवालसर – अजय सूर्या
सर्वसधारण जनता को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर की धार माँ नैना देवी मंदिर में विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन 7 सितंबर को किया जा रहा है। 6 सितंबर से पाठ का आयोजन होगा व 8सितंबर 11 बजे पूर्ण आहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 7 सितंबर को शाम 8 बजे से विशाल जागरण का आयोजन होगा।
इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति जागरण का आयोजन स्वर्ण आभा ज्यूलर्स व आंनद परिवार की ओर से किया जा रहा है। अतः आप सभी भक्तों से विनम्र प्रार्थना है कि इस जागरण व भंडारे में जरूर पहुंचे और माँ के दरबार में अपनी हाजिरी लगाएं तथा माँ नैना देवी से आशीर्वाद जरूर ले।
इस वर्ष रात्रि जागरण में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गौरव कोंडल, इशांत भारद्वाज और वंदना धीमान अपनी सुन्दर आवाज से माँ का गुणगान करेंगे जागरण 7 सितंबर ठीक शाम 8:00 बजे शुरू हो जाएगा। माँ के भगतों से विनम्र निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालू इस जागरण व भंडारे मे पहुंचे और माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें। जय माता दी।