बिलासपुर – सुभाष चंदेल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में शुक्रवार को स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला के छः स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर छात्रा, बरोटा, गेहड़वीं, बरठीं, जकातखाना और बस्सी ने भाग लिया।
जिसमें प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं, द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा बिलासपुर और तृतीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वीं रहा। बेस्ट एक्टर का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वीं की वैष्णवी ने जीता।
स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के महत्व के विषय में बताया। तत्पश्चात राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्या शोभा गर्ग की ओर से किया गया।
विद्यार्थियों ने संसद सत्र का संचालन करते हुए प्रश्नोत्तर काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेषाधिकार हनन, जनहित याचिका पर चर्चा व विधेयक प्रस्तुत कर कानून निर्माण प्रक्रिया के विभिन्न चरणों पर जोरदार व प्रभावी चर्चा की। विद्यार्थियों के तर्क व संभाषण अत्यंत रोचक व मनमोहक रहे।
प्रश्नकाल में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, आर्थिक नीति और विकास, कृषि सुधार, युवा कौशल विकास, आत्मनिर्भर अभियान, साइबर सुरक्षा, डिजिटल इंडिया मिशन, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय युवा संसद का संचालन अत्यंत प्रभावी तरीके से किया जिसकी सराहना मुक्तकंठ से निर्णायक मंडल सदस्यों व मुख्यातिथि ने की।
मुख्यतिथि ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए देश के भविष्य का नागरिक होने का संकल्प बोध कराया और राजनीति में देश सेवा के लिए आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली जानकारी प्राप्त होती है। देश के प्रति सेवा और समर्पण की भावना सहित अनुशासन में वृद्धि होती है।
उन्होंने स्कूल प्रशासन व विद्यार्थियों का इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए सराहना की। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों सेवानिवृत पी ई टी किरपा राम, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हंस राज शर्मा समेत स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।