सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या
उपमंडल स्थित बीएसएल नहर में धनोटू के समीप एक बैल पानी में गिर गया। नहर के तेज बहाव में बैल को बहते देख एक युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। करीब एक किलोमीटर के दायरे तक युवक बैल को नहर में पकड़ कर तट किनारे लाने के प्रयास में जुटा रहा।
इस दौरान जब कुछ लोगों की नजर युवक और बैल पर पड़ी तो वह नहर के किनारे से साथ-साथ भागने लगे। इसी बीच कुछ लोग रस्सी भी लेकर आये और बार-बार युवक और बैल की तरफ फेंकते रहें। लेकिन पानी के तेज बहाव में सफलता नहीं मिल पा रही थी।
इसी बीच नरेश चौक के समीप दो युवक नहर किनारे उतर कर बैल को पकड़ने के लिए शैलेंद्र का साथ देने लगे और उन्होंने बैल के गले में रस्सी भी किसी तरह लपेट दी। लेकिन बैल ने पानी के बहाव के बीच उसे गले से निकाल दिया और बैल नहर से कंट्रोल गेट के नीचे से होते हुए जलाशय के तेज बहाव में पानी में समा गया।
लाख कोशिशों के बाद भी बैल को न बचा पाने से वहां मौजूद लोगों में निराशा देखने को मिली। लेकिन बैल को बचाने की कोशिश में नहर के तेज बहाव में करीब एक किलोमीटर तक तैरते रहे बहादुर युवक शैलेंद्र की बहादुरी की हर कोई तारीफ करते दिखा।