आज से 20 अगस्त तक मनाया जाएगा त्योहार; 40 प्रतिशत तक मिलेगा डिस्काउंट, ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका।
पालमपुर – बर्फू
बुड्डा मल ज्वेलर्स पालमपुर द्वारा हर त्योहार को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है, जिसमें से एक उत्सव रक्षा बंधन उत्सव भी है।
इस वर्ष ग्राहकों को शानदार रक्षा बंधन उत्सव में खास ऑफर लेकर आए हैं, जिसमें ग्राहकों को सोने तथा डायमंड के आभूषणों पर शानदार छूट दी जाएगी। ये उत्सव 13 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए शोरूम के एमडी मानिक करवाल ने बताया कि इस साल आभूषणों की छूट के अतिरिक्त बुड्डा मल ज्वेलर्स ग्राहकों के लिए एक खास उपहार योजना भी लेकर आए है।
इस ऑफर के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बुड्डा मल ज्वेलर्स पालमपुर अपने प्रिय ग्राहकों के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर सोने के आभूषणों के बनवाई शुल्क पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त ग्राहकों को कोई अन्य शुल्क जैसे लेवर शुल्क या पॉलिश शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसके साथ-साथ डायमंड के आभूषणों पर 35 प्रतिशत की सीधी छूट दी जाएगी।
रक्षा बंधन पर खरीददारी पर पाएं उपहार
बुड्डा मल ज्वेलर्स पालमपुर इस वर्ष रक्षा बंधन उत्सव में जो भी ग्राहक बुड्डा मल ज्वेलर्स पालमपुर में खरीददारी करेगा, उसको एक स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप बुड्डा मल ज्वेलर्स की तरफ से दी जाएगी, जिसके लिए कुछ शर्तें और नियम लागू किए गए हैं। आभूषणों में छूट के साथ-साथ इस शानदार ऑफर का भी ग्राहक फायदा उठा सकते हैं।
आभूषण को बदलकर पाएं उचित मूल्य
इस साल रक्षा बंधन पर बुड्डा मल ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमे ग्राहकों द्वारा किसी भी ज्वेलर्स, चाहे वो हिमाचल का है या फिर हिमाचल के बाहर का, उनके भी आभूषण ग्राहक शोरूम में लाकर बदल सकते है या उसका जो भी उचित मूल्य बनेगा, वो हमसे ले सकता है।
अपने पुराने सोने से करें भुगतान
अगर ग्राहक बुड्डा मल ज्वेलर्स पालमपुर से नए आभूषण की खरीददारी करता है और भुगतान पैसों से नहीं करना चाहता, तो वह घर में पड़े पुराने आभूषण से भी भुगतान कर सकता है।
जिसका मतलब है कि ग्राहक अपने पुराने घर में पड़े सोने के आभूषणों के बदले बुड्डा मल ज्वेलर्स पालमपुर की शानदार कलेक्शन से अपनी पसंद के आभूषण ले सकता है।