राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाडा में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की धूम।
मंडी – अजय सूर्या
बल्द्वाडा राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाडा में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने इस अवसर पर सभी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उन्होंने युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे की आदत पर चिंता व्यक्त की एवंम सभी बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभाव भी बच्चों को बताए।
उन्होंने इस कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण के साथ किया। जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको ने एक-एक पौधा लगाया।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सभी बच्चों को अपने अपने घर पर एक पौधा लगाने एवं सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा महाविद्यालय की वेवसाइट पर अपलोड करने का आह्वान किया।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, डांस, मेहंदी प्रतियोगिता प्रमुख थी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।