मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रणौत ने मंगलवार को राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, आपदा राहत पर कंगना रणौत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- लोग खुद अपने हाथों से पुल बना रहे
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है। अब भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत शिमला के रामपुर के समेज गांव पहुंची है। सोमवार शाम को कंगना रनौत शिमला के रामपुर पहुंची और यहां पर रात्रि ठहराव किया। इसके बाद कंगना ने मंगलवार सुबह सबसे पहले रामपुर के गानवी गांव का दौरा किया और फिर समेज पहुंची।
जानकारी के अनुसार, समेज में के हालात देखकर भाजपा सांसद कंगना की आंख में आंसू आ गए। इस दौरान जब एक बुजुर्ग महिला उनसे मुलाकात कर रही थी तो कंगना की आंख में भी आंसू गए। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने रोते हुए अपनी बात रखी।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कंगना रणौत ने प्रदेश सरकार पर जमकर सियासी निशाना साधा। कंगना ने कहा- राज्य सरकार की हालत सभी को पता है। पिछली बार के विस्थापितों से वादा किया था कि केंद्र से जो फंड आया उससे सात-सात लाख सभी को दिए जाएंगे। क्या वो सात लाख मिला? गांव के लोग खुद अपने हाथों से पुल बना रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी अवश्य पैकेज भेजेंगे। उन्होंने पिछली बार भी 1800 करोड़ रुपये का पैकेज भेजा था, अब भी भेजेंगे और वो जाएगा सुक्खू जी को। मैं कहूंगी कि वो पैसे विस्थापितों को मिलेंगे या नहीं इस पर जांच शुरू की जाए। यहां जो भी भ्रष्टाचार का नाच शुरू किया गया है, उस पर लगाम लगाई जाए।