मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के पंडोह के शिव भक्तों ने इस बार अपनी 14वीं कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। जब तीन कांवड़िए पंडोह लौटे, तो स्योगी स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग का गंगाजल से जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया गया। कावड़ियों के पंडोह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया और खीर के भंडारे का आयोजन भी हुआ।
प्रदीप कुमार शर्मा, हंस राज शर्मा, और यशवंत ने बताया कि वे पिछले 14 वर्षों से कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष वे 18 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना हुए और 21 जुलाई को पूर्णिमा के दिन गंगाजल लेकर पंडोह के लिए रवाना हुए। 12 दिनों की कठिन पैदल यात्रा के बाद जब वे पंडोह पहुंचे, तो श्रावण शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हरिद्वार से लाए गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया।
इस यात्रा में 7 मील से लेकर पंडोह तक विनय शर्मा और परीक्षित शर्मा ने भी भाग लिया। यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने बताया कि इस यात्रा का अपना एक विशेष अनुभव होता है। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों की सेवा के लिए लोग तत्पर रहते हैं, और हरिद्वार से अपने मूल स्थान तक कांवड़ के साथ पहुंचने का जो आनंद है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।