हिमखबर डेस्क
अवैध खनन पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की और एक एमएलए को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई हरियाणा में सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर हुई है।
एमएलए पर यमुनानगर में भारी मात्रा में अवैध खनन का आरोप है। आरोपी सुरेंद्र पाल को रिमांड के लिए अंबाला कोर्ट ले जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में विधायक सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद मामले की जांच ईडी ने अपने हाथों में ली।
गत् जनवरी महीने में ईडी ने विधायक व अन्य सहयोगियों के यहां करीब 20 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।