प्रदेश की नाज़ुक वित्तीय स्थिति के सुधार को लेकर विधायकों की एक से अधिक पैंशन पर लगे रोक

85
--Advertisement--

डोल भटहेड़ – विकास शर्मा 

----Advertisement----

पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने प्रदेश की नाज़ुक वित्तीय स्थिति में सुधार लाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जहां सरकार विकास कार्यों को गति देने को लेकर प्रदेश की खबर वित्तीय स्थिति का हवाला देकर आर्थिक तंगी का दिन रात राग अलाप रही है।

वहीं पर विधायकों को चार से पांच पैंशन का भुगतान प्रति माह करके लाखों रुपए प्रतिमाह का बोझ सरकारी खजाने पर डाल रही है जबकि हर विधायक की एक पैंशन की एक माह की राशि रुपए एक लाख तक पहुंच जाती है।

अतः माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सूखू की सरकार जहां अन्य कई योजनाओं पर वित्तीय कटौतियां लाकर चरमराई वित्तीय स्थिति को पटरी पर लाने केलिए अथक प्रयास कर रही है।

वहीं पर विधायकों की पंजाब सरकार की तर्ज पर एक से ज्यादा पैंशन पर रोक लगाकर लाखों रुपए प्रतिमाह सरकारी खजाने से बचाकर विकास कार्यों पर खर्च करने केलिए धन राशि भी जुटा सकती है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here