लपियाना/शाहपुर – अमित शर्मा
चंगर क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त है। जिसको लेकर आज शाहपुर उपमण्डल के तहत चंगर क्षेत्र की पंचायतों के जन प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता ने विद्युत उपमण्डल लपियाना में रोष प्रदर्शन किया।
उंन्होने बताया कि पिछली कल पूरी रात बिना बिजली से काटी है और आज दोपहर तक बिजली की सेवा बहाल नहीं हो पाई। उंन्होने बताया कि इस क्षेत्र को देहरा के साथ जोड़ा गया है, जिसकी बजह से न तो बिजली को बोल्टेज पूरी हो पाती है और कभी देहरा में तूफान आ जाए तो हमारे क्षेत्र की भी लाई चली जाती है।
उंन्होने बताया कि चंगर क्षेत्र को शाहपुर से जोड़ने का कार्य किया जा रहा था। जो काम आज तक प्यूरा न हुआ। उंन्होने चेताया है कि अगर हम क्षेत्र वासियों को बिजली की समस्या से निजात नहीं मिली तो चक्का जाम करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।