भारी बारिश से मनेई में जलभराब से गिरी चारदीवारी तो लंज में विशालकाय पेड़ गिरने से लंज-गगल मार्ग हुआ अवरुद्ध

--Advertisement--

फोरलेन निर्माणाधीन कम्पनी की लापरवाही से पलटी पिकअप

लंज – निजी संवाददाता

शाहपुर विधानसभा के चंगर क्षेत्र में शुक्रवार की रात अचानक मौसम बदला और देर रात मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई। बारिश ने क्षेत्र के कई इलाकों को तरबतर किया। इससे किसानों के चेहरे खिल गए और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि कुछ क्षेत्रों में सिर्फ बूंदाबांदी ही हो रही थी, जिससे लोग मायूस रहे। बारिश से कई इलाकों में जलभराव हुआ।

वहीं पंचायत मनेई के रजियाल गांव में दिनेश कुमार के घर को लगाई चारदीवारी जलभराब से उखड़ गई जिससे हजारों का नुकसान हो गया। दिनेश कुमार ने बताया कि रात करीबन 1 बजे पूरे प्रांगण में जल भराब हो गया था। जिससे लगाई गई चारदीवारी गिर गई, उंन्होने प्रसासन से मांग उठाई है कि इस आपदा के कारण हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।

वहीं रात करीबन 11 बजे लंज गगल रोड़ पर लंज के समीप एक विशालकाय वृक्ष गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। जिससे यातायात बाधित हो गया। सुबह से ही विभाग के कर्मचारी अवरुद्ध मार्ग को खोलने में जुट गए। जेसीबी की सहायता से करीबन 8 बजे रास्ते को खोला गया। सुबह के समय दूरदराज अपने कार्यों पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं शाहपुर में फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बारिश के चलते सड़क पर डाली गई मिट्टी की वजह से फिसलन हो गई है, जिस कारण वाहन चालकों खासकर दो पहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है।

शुक्रवार रात्रि इस लापरवाही का खामियाजा पिकअप जीप को भुगतना पड़ा। प्रीतम नगर में चल रहे पुल निर्माण कार्य के एक पिकप गाड़ी पलट गई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...