हमीरपुर, 23 जून – हिमखबर डेस्क
हमीरपुर के पूर्व विधायक एवं हमीरपुर विस उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के घर के बाहर रविवार को पीला पंजा चला है। जिसे आशीष शर्मा ने सरकार की शर्मनाक हरकत करार दिया है।
आशीष शर्मा ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखते हुए कहा कि “मेरे निवास स्थान के बाहर मुख्य सड़क पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर्स को आज लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने उखाड़ दिया है”।
आशीष शर्मा ने सभी से आग्रह करते हुए लिखा, “मेरा सभी से अनुरोध है कि मेरे निवास स्थान से निकलते समय कृपया दोनों तरफ ध्यान से देखकर ही सड़क पार करें।
आशीष शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने नए विकास कार्य तो क्या करवाने पर जनता के पैसे से हुए कार्यों को भी उखाड़ा जा रहा है, इसका हिसाब जनता करेगी”।