शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा एमएड कक्षा हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें धर्मशाला में परीक्षा केंद्र न होने पर विद्यार्थियों में रोष देखने को मिला है।
विद्यार्थियों कार्तिक, सोनम, स्मृति सहित 30 के करीब विद्यार्थियों ने बताया कि जब एमएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा गया था तब धर्मशाला में परीक्षा केंद्र सलेक्ट किया गया था। जिसको देख कर हमने फॉर्म भरा लेकिन अब हमें शिमला में परीक्षा केंद्र दे दिया गया है जोकि न्यायोचित नहीं है।
उंन्होने बताया कि हम सभी काँगड़ा व चंम्बा के रहने वाले हैं व परीक्षा फीस भरने के बाद शिमला जाना हमारे बस में नहीं है। उंन्होने कहा कि जब हमने परीक्षा केंद्र धर्मशाला भरा था तो हमें परीक्षा केंद्र शिमला में कैसे डाल दिया गया।
उंन्होने बताया कि एक तो प्रवेश परीक्षा की इतनी फीस भरी उंसके बाबजूद भी परीक्षा देने शिमला जाना पड़ेगा। कुछ बच्चे गरीब घरानों से है जो शिमला जाने का खर्चा वहन नहीं कर पाएंगे। उंन्होने कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से मांग उठाई है कि हमारा परीक्षा केंद्र बदल कर धर्मशाला किया जाए।
डीन ऑफ स्टडीज प्रोफेसर बीके वर्मा के बोल
वहीं इस बारे में डीन ऑफ स्टडीज हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला प्रोफेसर बीके वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या 100 से कम है इसलिए परीक्षा केंद्र शिमला में रखा गया है।