प्रचंड गर्मी में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर छिड़ी बहस
शिमला – नितिश पठानियां
प्रदेश में कडक़ धूप के चलते स्कूलों की टाइमिंग में आवश्यक बदलाव किया गया है, लेकिन इस बदलाव को लेकर अब तरह-तरह की बहस छिड़ गई है। दरअसल समर क्लोजिंग स्कूलों में इन दिनों भारी गर्मी पड़ रही है।
बीते सोमवार को ही शिक्षा सचिव और उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से भारी गर्मी के चलते जिन स्कूलों में बच्चों को दिक्कत आ रही थी वहां पर स्कूल टाइमिंग में चेंज करने के निर्देश जारी किए गए थे।
इसमें कहा गया था कि डीसी और एसडीएम की कमेटी अपने स्तर पर यह फैसला ले सकती है कि स्कूलों की टाइमिंग कब कहां किस तरह की होगी। इसके बाद लगभग सभी समर क्लोजिंग स्कूलों ने सुबह 7:30 से एक बजे तो कहीं दो बजे तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया।
लेकिन इसके अगले दिन ही सोशल मीडिया पर यह बातें अब सामने आ रही है कि प्रशासन की ओर से स्कूल की टाइमिंग में जो बदलाव किया गया है वह भी बच्चों के लिए सही नहीं है। अब एक से दो बजे के बीच बच्चों को छुट्टी होगी, तो उस समय गर्मी ज्यादा होती है। इस कारण बच्चे लू की चपेट में आ सकते हैं।
ऐसे में अलग-अलग मंचों पर प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस टाइमिंग में भी बदलाव किया जाए। बच्चों को लू और गर्मी से बचाने के लिए सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक की स्कूल टाइमिंग हो।
इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन प्रशासन से द्वारा अपने फैसले को रिव्यू करने की मांग की जा रही है।