ज्वाली – शिवू ठाकुर
उपमण्डल ज्वाली के तहत देर रात बड़ा हादसा पेश आया है। जहां लब-जौंटा सड़क मार्ग पर एक ट्रक होशियारपुर के लिए लकड़ी लेकर जा रहा था कि सरोला नामक स्थान पर रात करीब 9 बजे ट्रक पलट कर गहरी खाई में गिर गया।
ट्रक के गीरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पास जाकर देखा तो पाया कि ट्रक चालक बुरी तरह से अंदर फंसा हुआ था। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला।
गनीमत यह रही कि हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। अगर ट्रक एक बार आगे पलट जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।

