गायक ए आर तक्खी ब्रदर के सूफी सॉन्ग ‘सोखी नि फकीरी’ का पोस्टर हुआ रीलीज
पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
आज गायक ए आर तक्खी ब्रदर के सूफी सॉन्ग ‘ सोखी नि फकीरी’ का पोस्टर रीलीज किया गया। जिसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर संगीत क्षेत्र से जुड़े गुरु जी मास्टर जनक राज और उस्ताद राजिंदर विशेष रूप से उपस्थित हुए।
गुरु मास्टर जनक राज ने जानकारी देते हो बताया कि इस सूफी गाने को ए आर तक्खी ब्रदर्स गया गया है। तो वहीं इसका म्यूजिक दिनेश डीके, वीडियो डीके प्रोडक्शन, ऑडिटिंग अंकुश कुंडल और लीरिक्स संदीप ममूनिया की ओर से दिए गए हैं।
इस अवसर पर बात करते हुए गायक ए आर तक्खी ब्रदर्स ने कहा क्यों नहीं विश्वास है कि उन्हें सभी का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा और भविष्य में भी उनकी ओर से धार्मिक व अन्य सॉन्ग प्रोजेक्ट किए जाएंगे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर गायक रमन तक्खी, सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर राजेश, गायक कुमार सन्नी, महाजन साब, और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।