सुकृत सागर ने देहरा हल्के में बूथ स्तर पर शुरू किया अनुराग के पक्ष में प्रचार
नगरोटा सूरियां – निशा ठाकुर
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सुकृत सागर ने देहरा विधानसभा हल्के की त्रिप्पल पंचायत में बूथ स्तर पर हमीरपुर लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचार कर वोट मांगे। इस अवसर पर नुक्कड़ सभाओं में डॉ सुकृत सागर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र से कोई भी मदद नहीं मिलने का रोना रो रही कांग्रेस को बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहा है।
अनुराग ठाकुर के आग्रह पर केंद्र की विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के लिए भरपूर राशि हिमाचल सरकार को उपलब्ध करवाई गई है, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अनुराग ठाकुर का प्रदेश सरकार को आभार प्रकट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से इस साल विभिन्न ग्रांट के तहत करीब 23413 करोड़ रुपये राशि उपलब्ध करवाई गई। करीब 1471 करोड़ रुपये लागत से बिलासपुर में एआईआईएमएस हस्पताल स्थापित किया गया।
उन्होंने कहा कि देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी व बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज खोलने सहित छह नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि इसी साल मार्च में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हमीरपुर से दोसडका तक करीब चार हज़ार करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं व रोपवे के उद्घाटन व शिलान्यास किए व गडकरी ने घोषणा की थी कि साल के अंत तक एक लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे व निर्माण शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर को जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज व ऊना में पीजीआई सेटेलाइट केंद्र का निर्माण शुरू किया गया।हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के लिए डायलिसिस केंद्र तथा मदर चाइल्ड अस्पताल खोलने को मंजूरी दी गई। ऊना में ट्रामा केंद्र खोलने के लिए 12 करोड़ रुपये राशि मंजूर की गई। सिरमौर के धौलाकुआं में आईआईएम के लिए 309 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
डॉ सुकृत सागर ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की एक लंबी फेहरिस्त है। जिसमें नालागढ़ में 5 हज़ार करोड़ का मेडिकल डिवाइस पार्क, नाहन में 370 करोड़ का मेडिकल कॉलेज भवन, 6946 करोड़ रुपये रेणुका बिजली डैम के लिए स्वीकृत करवाए। ग्रीन कॉरिडोर एनएच पौंटा साहिब- शिलाई हाटकोटी के लिए 1426 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। चंडीगढ़ – बद्दी रेल लाइन पर 1540.15 करोड़ रुपये, परवाणू-शिमला फोरलेन 2730 करोड़ रुपये।
वर्ष 2023-24 के लिए पीएमजीएसवाई तृतीय चरण के लिए 254 सड़कों के लिए 2700 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलने यह सब केंद्र सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस अपने 15 महीने के कार्यकाल में तो कुछ नहीं कर पाई, तो अब झूठ का सहारा लेकर केंद्र सरकार से कोई भी मदद नही मिलने के आरोप लगा कर जनता को गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में अथाह विकास करवाया है और जनता के आशीर्वाद से आगे भी करवाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।