12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट विद्यालय हारचक्कियाॅ की छात्रा नंदिनी ने हासिल किए 95% अंक।
हारचक्कियाॅ – ए के शर्मा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय हारचक्कियाॅ की साइंस संकाय की छात्रा नंदिनी ने 95% अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम स्थान , समीर ने 87% अंकों के साथ द्वितीय और अंशिका पटियाल ने 82% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही नंदिनी ने जीवविज्ञान विषय में 98% अंक हासिल किए। साइंस संकाय का परिणाम लगभग 97% रहा जबकि आर्ट्स संकाय में परिणाम 83% रहा।
जिसमें शिवानी देवी ने 80% अंक हासिल करके विद्यालय के आर्ट्स संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया। आर्ट्स संकाय में प्रियंका देवी ने 79% अंकों के साथ द्वितीय और अभिषेक ने 78% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने सभी बच्चों अध्यापकों तथा अभिभावकों को अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई दी।
प्रवक्ता कुमारी नीरज , करन सिंह , विकास अवस्थी , गोपाल कृष्ण, सपन कुमार, सुग्रीव सिंह,नूतन धीमान, विनय कुमार आदि स्कूल के सभी अध्यापकों ने स्कूल के अच्छे परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की तथा सभी बच्चों को बधाई दी।