अगर गुटवाजी इसी तरह हावी रही तो जवाली से भाजपा को बढ़त मिलना मुश्किल ही नहीं अपितु नामुमकिन होगा।
ज्वाली – अनिल छांगू
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कांगड़ा-चंबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज के कार्यक्रम में कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रभारी विपन परमार की मौजूदगी में भारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया लेकिन इस कार्यक्रम में भाजपा का एक गुट नदारद रहा।
पू्र्व विधायक अर्जुन ठाकुर के पुत्र जिला परिषद लक्ष्य ठाकुर ने भरमाड़ मे अलग से राजीव भारद्वाज का सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया लेकिन यह स्वागत चर्चा का विषय बन गया।
ज्वाली के पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर सहित उनके चहेते कार्यकर्ताओं के गुट ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। जिससे एक बार फिर गुटवाजी की चिंगारी को हवा मिली। हालांकि भाजपा के हर कार्यकर्ता ने डॉ राजीव भारद्वाज की जीत का दावा किया लेकिंन भाजपाइयों का इस तरफ ध्यान नहीं गया।
अगर गुटवाजी इसी तरह हावी रही तो ज्वाली से भाजपा को बढ़त मिलना मुश्किल ही नहीं अपितु नामुमकिन होगा। गत लोकसभा चुनावों में भाजपा को ज्वाली से करीबन 22 हजार वोटों की बढ़त मिली थी लेकिन अगर गुटवाजी हावी रही तो यह बढ़त मिलना काफी मुश्किल रहेगा।