नियांगल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी की विजेता बनी शाहपुर की टीम

--Advertisement--

हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट

नियांगल के युवाओं के द्वारा भेडखड में कराया जा रहा नियांगल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का आज समापन हुआ।
जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच करवाए गए।

सेमी फाइनल मुकाबले में भेड़खड़ की टीम ने नियांगल की टीम को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई और फाइनल मुकाबला शाहपुर और भेडखड की टीम में खेला गया। फाइनल मुकाबला शाहपुर की टीम ने अपने नाम किया।

नियांगल पंचायत के उप प्रधान ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया ने और सोनू वर्मा ने और साथ में बग्गा के बिंदु राणा और अंकु नरयाल अश्विनी ने दोनों टीमों को बधाई दी। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच विनायक रहे।

उप प्रधान ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया के बोल

उप प्रधान ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया ने बताया कि हम पहले भी ऐसे टूर्नामेंट और क्रॉस कंट्री का आयोजन करवाते रहते हैं और भविष्य में भी खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके और युवाओं का मानसिक व शारीरिक संतुलन ठीक रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related