सिरमौर के शिलाई में चार युवकों ने किया अगवा, दरिंदों के चंगुल से भागकर पीडि़ता ने ढाबा मालिक से मांगी मदद
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के शिलाई के एक स्कूल में पढऩे वाली नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के सामूहिक बलात्कार करने के उद्देश्य से हुए अपहरण के मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि इस नाबालिग के साथ चार लडक़ों ने सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है, जिसमें से दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि उनके अन्य दो साथी अब तक फरार हैं।
पुलिस ने अपहरण, सामूहिक रेप, जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार नाबालिग शाम को अपने घर से आईटीआई के पास कूड़ा डालने आई थी। जहां उसी के गांव के युवक नाबालिग को उसके बुआ के घर बुलाए जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठने के लिए बहलाने लगे।
नाबालिग के मना करने पर एक युवक ने पीछे से पकड़ कर गाड़ी की पिछली सीट पर डाल दिया, जहां पहले से बैठे उसके दो साथियों ने पीडि़त के मुंह और आंखों में पट्टी बांधी। सुईनल मंदिर के पास गाड़ी को रोक कर डीजल खत्म होने का बहाना कर बुआ के घर छोडऩे का झांसा देते रहे।
थोड़ी देर में उनका एक ओर साथी वहां पहुंचा और चारों मिलकर मारने की धमकी देकर गंदी हरकतें करने लगे। काफी समय के बाद पीडि़ता चारों लडक़ों के चुंगल से छूटकर नजदीक ही एक ढाबे तक पहुंची जहां पर पीडि़ता ने ढाबा मालिक को पूरा बाकया बताया। तब तक चारों युवक मौके से फरार हो गए थे। ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद परिजन सुईनल पहुंचकर नाबालिग को घर वापस लाए।
थाना प्रभारी शिलाई प्रीतम सिंह के बोल
पुलिस थाना प्रभारी शिलाई प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग को अगवा कर सामूहिक बलात्कार करने की कोशिश का मामला सामने आया है, जिसमें चार युवकों के शामिल होने की बात पता चली है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 354, 506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।