हिमखबर चैनल पर लगी खबर का हुआ असर, आखिरकार लग ही गया बुजुर्ग देस राज का नलका

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट 

हिमखबर चैनल पर लगी खबर का असर हुआ है। जिसके तहत बुजुर्ग देस राज का नलका लग गया है।

बता दे की कुछ दिन पहले ही हिम खबर न्यूज चैनल ने गरीब लाचार बुजुर्ग देशराज के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था बताते चलें

विकासखंड नगरोटा सूरियां और विधानसभा क्षेत्र देहरा की पंचायत बिलासपुर के गांव जलख के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग देसराज जो की हालात और मुसीबत का मारा दर दर की ठोकरे खा रहा था।

कुछ वर्ष पहले एक हादसे में इनका मकान जल गया उसके बाद पत्नी और नौजवान बेटा भी इस दुनिया से चल बसे एक बेटी है उसकी शादी हो चुकी है और आज अकेला ही अपनी पुश्तैनी जमीन पर बने घर पर रहता है।

उनकी सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यह बुजुर्ग पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहा था, पिछले दिनों जल मिशन के तहत विभाग ने इनका नलका लगा दिया था लेकिन पड़ोसियों ने जबरदस्ती सीना चोरी करके पानी की पाइप उखाड़ कर तोड़ दी, मौके से गायब कर दी।

उसके बाद इस बुजुर्ग ने जगह-जगह फरियाद की लेकिन किसी ने भी इसका साथ नहीं दिया। मीडिया ने इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचा उसके बाद जैसे तैसे जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करके शरारती लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

बाद में शरारती तत्वों ने माफी मांगी ली और पानी की पाइप डालने की समिति भी बन गई। आज बुजुर्ग देस राज के घर पर जब नलके से पानी आया तो उसके चेहरे पर खुशी का ठिकाना ना रहा।

देस राज ने भावुक होकर मीडिया और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों में कर्मचारियों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...