SPU मंडी में दाखिले के लिए अलग से देनी होगी प्रवेश परीक्षा

--Advertisement--

मंडी, 3 अप्रैल – अजय सूर्या

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यूनिवर्सिटी ने अपने गठन के दो वर्षों के बाद आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाते हुए इस बार में शैक्षणिक सत्र से सभी प्रवेश परीक्षाओं को खुद आयोजित करने का निर्णय लिया है।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की प्रति कुलपति प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने बताया कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलता था। पटेल यूनिवर्सिटी के पास सीमित संसाधनों के चलते प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करवाने का प्रावधान नहीं था। लेकिन अब प्रबंधन ने इस बार से इन परीक्षाओं को स्वयं आयोजित करवाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के साथ 18 बीएड कॉलेज एफिलिएटिड हैं जिनमें करीब दो हजार सीटें हैं। इसके अलावा पीजी कोर्स में साइंस में 120, एमबीए में 60 और एमसीए में 45 सीटों सहित अन्य कोर्सों में दाखिले का प्रावधान है। प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पास सीमित संसाधन हैं, लेकिन फिर भी बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। स्टूडेंट्स की सभी प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।

परीक्षाओं के संचालन के लिए समिति का गठन

प्रवेश परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए ई. सुनील वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में परीक्षा नियंत्रक के अतिरिक्त विभिन्न डीन, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सुपरिटेंडेंट और सीनियर असिस्टेंट को शामिल किया गया है, जो एसपीयू मंडी कैंपस और इसके संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा और एडमिशन के संचालन से संबंधित सभी निर्णय लेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...