इंदौरा – शम्मी धीमान
तहसील इंदौरा के गांव बाड़ी कंदरोड़ी की 14 वर्षीय नाबालिग के मकान पर उसके रिश्तेदार की ओर से कब्जा करने के आरोप लगे हैं। यह आरोप उसकी दादी निर्मला देवी निवासी गांव हरदो खुंदपुर तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर ने लगाए हैं।
इस संबंध में उन्हाेंने डमटाल थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पोती के मायका पक्ष के एक रिश्तेदार ने जबरदस्ती उसके मकान पर कब्जा कर उस मकान को किराये पर दे दिया है और उससे आने वाला किराया भी खुद ही हड़प कर रहा है।
मकान वाली आठ मरले जमीन उसके बेटे फौज में कार्यरत धर्मबीर सिंह ने खरीद कर अपनी पत्नी अरुणा देवी के नाम करवाई थी और मकान बनाया था, लेकिन उनकी बहू अरुणा देवी की 2017 में मृत्यु हो गई और उसके बाद ड्यूटी के दौरान 20 जुलाई, 2019 को उसके बेटे की भी मृत्यु हो गई।
अरुणा देवी की मृत्यु के उपरांत वह मकान और भूमि का इंतकाल उनकी वारिस बेटी के नाम हो गया। मगर उस मकान पर मायका पक्ष के एक रिश्तेदार ने जबरदस्ती कब्जा कर पोती का हक छीन कर उस पर कुठाराघात किया है। इस वजह से डमटाल थाना में 16 सितंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मगर आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह के बोल
उधर, थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और इसके लिए राजस्व विभाग को निशानदेही के लिए कहा है, ताकि पता चल सके कि जमीन का मालिक कौन है।