शिमला, 14 मार्च – रजनीश ठाकुर
केंद्र की पीएम श्री योजना के तहत इस बार हिमाचल के 180 स्कूलों का चयनित कर लिया गया है। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से सभी चयनित स्कूलों को पीएम श्री योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस योजना पर पूरे देश में 27360 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
गौर रहे कि इस बार प्रदेश में स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम-श्री योजना शुरू की गई है। देश के साथ-साथ हिमाचल के स्कूल भी इसमें मॉडल बन पाएंगे। इस योजना में इन स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित राज्यों एवं स्थानीय निकायों द्वारा संचालित सरकारी स्कूल शामिल किए गए हैं।
प्रधानमंत्री की इस योजना से करीब 18 लाख स्टूडेंट्स को फायदा होगा। इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है जिस पर हर स्कूल के हर छात्र के प्रदर्शन का ब्यौरा होगा। इसके लिए पांच वर्ष में हर स्कूल को दो करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं पहली बार केंद्र से स्कूलों को सीधे फंड दिया जाएगा जो 40 फीसदी तक हो सकता है। इसकी निगरानी की भी उचित व्यवस्था की जाएगी।
इसमें नई शिक्षा नीति के तहत सभी स्कूल आदर्श स्कूलों के रूप में काम करेंगे। इसके तहत स्कूलों को ऑनलाइन पोर्टल पर स्वयं आवेदन करना होगा। इस योजना के पहले दो सालों के दौरान, पोर्टल को वर्ष में चार बार यानी प्रत्येक तिमाही में एक बार खोला जाएगा।