नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
आज दिनांक 11 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में वार्षिक क्लब पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें रोड सेफ्टी क्लब तथा रेड रिबन क्लब के द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इसका आयोजन रोड सेफ्टी क्लब के समन्वयक डॉ राजेश कुमार एवं रेड रिबन की अधिकारी प्रोफेसर प्रिया के संयुक्त सहयोग से किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में विद्यमान रहे। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर केवल कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, कविता पाठ, शॉर्ट वीडियो इत्यादि सम्मिलित थे।
कुल मिलाकर विद्यार्थियों को 47 विजेता चिह्न रोड सेफ्टी क्लब की तरफ से प्रदान किए गए। रेड रिबन क्लब के द्वारा भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 19 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पठानिया, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर केवल कुमार शर्मा तथा अन्य प्राध्यापकों के द्वारा सम्मिलित रूप से प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी तथा विजेता प्रतिभागियों का मनोबल भी बढ़ाया। वरिष्ठ अध्यापक प्रोफेसर केवल कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को क्लबों की महत्ता से जागरूक करवाया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो केवल कुमार शर्मा, प्रो अजय कुमार, प्रो प्रवीर धीमान, प्रो काकू राम, प्रो अनुरागिनी, प्रो नेहा चौधरी, डॉ राजेश, प्रो आशीष, प्रो प्रिया, प्रो युवराज, प्रो रंजीत, प्रो अभिषेक, प्रो प्रिया, प्रो ज्योति तथा पुस्तकालय अध्यक्ष रजनीश चंद मौजूद रहे।