किरतपुर साहिब – सुभाष चंदेल
जैसे जैसे लोक सभा के चूनाव नजदीक आ रहे है और सभी राजनैतिक दलों ने अपनी सरगर्मियां बचा दी है और लोगों के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया और सभी पार्टीयों के नेता लोकसभा क्षेत्रों से टिकट पाने के लिए सक्रिय है और अपनी अपनी गोटियां फिट करने में झुट गये है!
लोक सभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के कई नेता अभि से हि सक्रिय हो गये है! बताते चलें कि दिल्ली आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुज्जर महा सभा का नेतृत्व करने वाले रोमि भाटि ने श्री आनंदपुर साहिब से अपनी दावेदारी कि ताल ठोक दि है!
गोरतलब है कि गुज्जर नेता रोमि भाटि विधानसभा चुनाव 2022 के दोरान आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब कर्नाटक और गोवा के प्रभारी भि रह चुके है और तीनों राज्यों में उम्मीवारों को टिकट बांटने में अपनी अहम भूमिका अदा कर चुके है!
इसके अलावा रोमि भाटि के श्री आनंदपुर साहिब के गांवों में करीबी रिश्तेदारियां और है और अपने समुदाय और समाज में अचछी पकड रखते है !
आम आदमी पार्टी कि बात करें तो लोक सभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टि पंजाब के मुख्य प्रवक्ता के अलावा कई नेता टिकट कि दोड में शामिल है और उनहोंने ने चुनावी रण का बिगुल बजाकर जनता के दरबार में हाजिरी भरने शुरू कर दिए है!