मंडी – अजय सूर्या
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने ओपीएस का लाभ मिलने पर सरकार का आभार जताया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास कर्मचारियों का 9 हजार करोड़ रुपए है, उन रुपयों को केंद्र प्रदेश सरकार को लौटा दें।
इसके साथ उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मचारियों ने थैंक्स फिर ओपीएस और सेव ओपीएस अभियान चलाया है। जिसके तहत हम सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं और पेंशन का पक्का विधेयक बनाने के लिए सेव ओपीएस चलाया जा रहा है।
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि बिजली बोर्ड व वित्त विभाग व अन्य विभागों की कर्मचारियों की मांग को हमने सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया है और उन सभी कर्मचारियों को भी बहुत जल्द ओपीएस का लाभ मिलेगा।
प्रदीप ठाकुर ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का 9 हजार करोड़ रुपया प्रदेश सरकार को नहीं लौटाया तत्पश्चात हम बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं।